Friday, June 20, 2008

मुख्तसर सा फ़साना है

मेरी नाकाम मुहब्बत का, मुख्तसर सा फ़साना है,
मैं जिसे चाहता हूँ, वो किसी और का दीवाना है!

मयखाने की रौनकों से मेरा क्या है वास्ता,
उसकी याद साकी और प्यार पैमाना है!

आरजू विसाल-ऐ-यार की नहीं मुझे दोस्तों,
बस उसके दिल में मोहब्बत का अपनी, चिराग जलाना है!

नाकामियों की फेहरिस्त बढ़ती ही जा रही है,
अब कुछ कामयाबियों को अपना बनाना है!

4 comments:

Mohammad Akram said...

Kamal ker diya gopesh sahab... maza aa gaya..... good going..

Unknown said...

cool bhai...maja aa gaya............but ye apne mujhe pehle bhi sunai thi ??????

Vaishali said...

hey someone suggest me write "KUCH NAHI" for yr sweet sweet poems... so for all yr poems i m goin to write "KUCH NAHIIII"

Unknown said...

Nice dost............