Monday, June 18, 2012

मेरी सोचों पर बस तेरा ही पहरा है 
मेरे ख्वावों में बस तेरा ही बसेरा है 

हर लम्हा महसूस करूँ तुझको ही
तू ही शब मेरी तू ही मेरा सवेरा है

Thursday, June 14, 2012


मेरी दिलजोई का सामान तू है,
मेरी चाँद रात का मेहमान तू है,


जिंदगी के तमाम अज़ाबों के दरमियाँ,
मेरी उम्मीदों का सायबान तू है,


मांगी हैं जितनी भी दुआयें मैंने खुदा से,
मेरी उन दुआओं का ईनाम तू है,


उड़ता जाता हूँ जहाँ आजाद परिंदों की तरह 
मेरी ख्वाहिशों का वही आसमान तू है


अब किसी और की कहाँ जरूरत मुझको
मेरी सारी जिन्दगी मेरा सारा जहान तू है 


तू ही मेरी आरज़ू और तू ही मेरी जुस्तजू 
मेरे हर एक सफ़र का मकाम तू है